श्रावस्ती में एक मामला सामने आया है संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई है, मायके पक्ष ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर भंगहा बाजार में एक विवाहिता का शव उसके घर में मिला है महिला की पहचान अर्चना उर्फ सुमन उम्र 34 रूप के वर्ष के रूप में हुई है वह बहराइच जिले के कस्बा निवासी विशाल बाल्मिक की बहन थी अर्चना की शादी करीब 10 वर्ष पहले श्रावस्ती जिले के भंगहा बाजार निवासी देवेंद्र वाल्मीकि के साथ हुई थी उनका एक 10 वर्षीय बेटा विराट था मृतका का पति गाड़ी बुकिंग का काम करता है जिससे परिवार का पालन पोषण होता था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही फॉरेंसिक टीम में घटनास्थल पर आकर साक्ष्य एकत्र किए हैं मृतका के भाई विशाल का आरोप है कि, उनकी बहन को मारा गया है उन्होंने बताया कि बहन के गले पर रस्सी के निशान बने मिले हैं विशाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहन घर आई थी. फिर वापस ससुराल लौट गई थी उसके चार दिन बाद उसने भाई को फोन कर ऑटो रिक्शा खरीदने में मदद मांगी थी दो दिन पहले उसने मां से भी बात की थी और बताया था उसकी तबीयत ठीक नहीं है दवा लेने जा रही है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.