Uttar Pradesh: श्रावस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के ददौरा के मजरा शेखनपुरवा निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, उसका शव घर में दुपट्टे के सहारे लटका मिला, मृतका की मां ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है, हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

बहराइच के मटेरा क्षेत्र के ग्राम अमवा भारी निवासी अमीन ने अपनी पुत्री रुखसाना (20) का निकाह सात माह पूर्व हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम शेखन पुरवा निवासी अनीश पुत्र कमल के साथ किया था। मंगलवार को रुखसाना का शव उसी के घर की बड़ेर में दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा है, मृतका की मां इसरो जहां का आरोप है कि शादी के बाद से ही अनीश दहेज में बाइक की मांग को लेकर आए दिन रुखसाना को प्रताड़ित करता था. सोमवार को भी दंपती में विवाद हुआ.

मंगलवार को ग्रामीणों से सूचना मिली कि, उनकी पुत्री की मौत हो गई हैजब वह बेटी के घर पहुंचीं तो घर वालों ने बताया कि, करंट लगने से रुखसाना की मौत हुई है, पीड़िता का कहना है कि, रुखसाना की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है, इस बारे में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह का कहना है कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements