Uttar Pradesh: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाए दहेज प्रताड़ना का आरोप

बहराइच जिला के रामगांव थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है, मृतका मंगला की शादी श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के गौसपुर के मजरा मोहनपुरवा निवासी पिंटू से करीब सात वर्ष पहले हुई थी.

Advertisement

मृतका मंगला का पति मुंबई कमाने के लिए गया था जो कि वही मजदूरी करता था जिसके चलते मंगला अपने मायके में ही कई वर्षों से रहती थी गुरुवार को उसका पति वापस लौटा था शुक्रवार को मृतका मंगला भी मायके से ससुराल गई थी, शनिवार सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई , मंगला की हालत गंभीर होने पर पति उसे बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया , वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मंगला को मृत घोषित कर दिया.

मृतका के परिजनों ने इस दौरान बताया कि, पति और ससुराल वाले दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे मायके वालों ने बेटी की दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है वही मंगला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements