Uttar Pradesh: दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, 7 दिन बाद भी नहीं मिला शव, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना में 7 दिन बाद भी परिजनों को जब विवाहिता का शव नहीं मिला तो सैकड़ो ग्रामीणों ने परिजनों के साथ थाने पहुंच पति समेत ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

Advertisement

जाफरगंज थाना क्षेत्र की डिघरूवा निवासी रमेश सोनकर की 20 वर्षीय बेटी शिवानी की शादी ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा के रहने वाले पंकज सोनकर के साथ 6 मार्च 2024 को हुई थी. मां उषा देवी ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा जिसको लेकर बेटी शिवानी के साथ आए दिन मारपीट होने लगी कुछ महीने बाद दामाद पंकज बेटी शिवानी को लेकर गुजरात चला गया. वहां भी मारपीट करता रहा शिवानी के मामा रामू कुमार ने बताया कि 23 मई की रात 8:00 बजे मोबाइल से दामाद पंकज से बात हुई थी तो बोला शिवानी की तबियत खराब है लेकिन वीडियो दिखाया तो शिवानी की आंख पर पट्टी बंधी हुई थी. शिवानी की आंख फोड़कर हत्या कर दी गई थी.

गुजरात के सूरत से 7 दिन बाद भी जब शव गांव नहीं आया हम लोग बेटी के शव को देखने के लिए आये हैं ससुराल वाले रोज बहाना बना रहे हैं की आज कल में शव आ जायेगा वहीं बताया कि 25 मई को ललौली थाने में इस मामले की शिकायत भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद आज हम लोग थाने आए हुए हैं और ससुरालियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं। वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि मामला गुजरात के सूरत प्रांत का है मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements