बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम गदवापुर में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दवा लेने घर से निकली विवाहिता करूनावती उर्फ गुड़िया (40) पुत्री सुरेश शर्मा का शव शारदा सहायक डबल नहर से बरामद हुआ. महिला की हत्या के आरोप में पकड़े गए दो युवकों ने वारदात कबूल कर ली है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना स्थल का निरीक्षण सीओ रामनगर गरिमा पंथ ने किया और साक्ष्य जुटाए.
22 साल पहले हुई थी शादी
मृतका की शादी करीब 22 वर्ष पूर्व सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के जसुमंडा गांव निवासी उमेश कुमार से हुई थी. शादी के दो वर्ष बाद ही दहेज उत्पीड़न का मामला न्यायालय में विचाराधीन हो गया था. मृतका का 18 वर्षीय पुत्र रिसू वर्मा है, जो मां की मौत की खबर से बेसुध है.
घर से गई थी दवा लेने
19 सितंबर की सुबह करूनावती घर से दवा लेने के लिए निकली थीं. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की. गांव और आसपास खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. तभी ग्रामीणों को शक के आधार पर दो युवकों पर नजर पड़ी.
ग्रामीणों ने पकड़ा, कबूली वारदात
गांव वालों ने अछेछा, थाना जहांगीराबाद निवासी राजू वर्मा पुत्र मोल्हे और भटपुरवा, थाना फतेहपुर निवासी भूपेंद्र रावत पुत्र मनीराम को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने जब सख्ती की तो दोनों ने महिला की हत्या की बात स्वीकार कर ली. आरोपियों की निशानदेही पर शारदा सहायक डबल नहर में तलाश की गई, जहां से शव बरामद हुआ.
सनसनी और अफवाहों का बाजार गर्म
शव बरामद होने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है. तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. लोगों का कहना है कि विवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई होगी, हालांकि पुलिस ने इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
शिक्षक थीं मृतका
करूनावती एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका थीं. उनकी असमय मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और संभावित दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी.