Uttar Pradesh: अवैध रूप से दूसरी शादी कर रहे पति की शादी रुकवाने मंडप में पहुंची विवाहिता, मचा हड़कंप

बरेली: एक युवती ने अपने पति द्वारा अवैध रूप से की जा रही दूसरी शादी रूकवाने की एस एसपी बरेली से लिखित शिकायत कर शादी रूकवाने की गुहार लगाई थी एसएसपी ने शीशगढ़ इंस्पेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.

पीड़िता बबिता निवासी गढ़ी थाना कैण्ट देहरादून उत्तराखंड ने बरेली एस एसपी को बताया उसकी शादी 19/4/2018को शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लहसोई निवासी उमेश कुमार पुत्र यशपाल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले दिये दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे।उसे आये दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे तथा बात बात पर मारते पीटते थे।सभी ससुराल वालों ने एक राय होकर उसे पीटकर घर से निकाल दिया. उसने नौ मई 2024को देहरादून में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया जो न्यायालय में विचाराधीन है। उसके पति ने तलाक़ के लिए मुकदमा डाला लेकिन कोर्ट ने अदम पैरवी में खारिज कर दिया.

उसके पति ने थाना बहेडी भुडिया कालौनी उतरसिया निवासी छाया पुत्री धनीराम के साथ शादी तय कर ली है जिसकी 9/5/25 को शादी होने वाली है उसे तत्काल रोकने की गुहार लगाई.

एसएसपी बरेली ने प्रभारी निरीक्षक थाना शीशगढ़ को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।उसके पति ने पहले बहेड़ी के एक होटल में शादी करने के लिए बुकिंग कराई थी लेकिन कुछ भनक लगने पर रूद्रपुर उत्तराखंड में एक होटल बुक करके नौ मई विवाह की तिथि निर्धारित की गई। निर्धारित तिथि पर दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग बारात घर पहुंच गये तथा मंच पर जयमाला का कार्यक्रम शुरू हो हुआ तभी बबिता पुलिस और अपने परिजनों के साथ बारातघर में पहुंच गई.

उसके पहुंचते ही मंड़प में भगदड़ मच गई तथा दूल्हा और दुल्हन बहां से भाग खड़े हुए पुलिस ने दूल्हा के पिता तथा कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गये जहां पर पुलिस पूछताछ कर रही है.

बबिता ने बताया आरोपी के बड़े भाई हर्मेशकुमार ने भी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर 10अप्रैल 2023मे दूसरी शादी कर चुका है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

 

 

Advertisements
Advertisement