सोनभद्र: पिता की सम्पत्ति बनी जान की दुश्मन: बेटे ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट!

सोनभद्र: रेणुकूट पिपरी थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ में एक कलयुगी बेटे ने पैतृक संपत्ति बेचने के विवाद में अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लालचंद यादव, जो रेनू सागर से सेवानिवृत्त थे, ने अपनी पैतृक संपत्ति बेच दी थी। यह बात उनके बड़े बेटे सुभाष यादव को नागवार गुजरी। इसी बात को लेकर घर में कलह मची हुई थी.

जांच में पता चला कि घटना से ठीक एक दिन पहले, 24 अप्रैल को सुभाष अपने पिता के घर आया था। रात के अंधेरे में पिता और पुत्र के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से से आगबबूला होकर सुभाष ने आपा खो दिया और डंडे से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बुजुर्ग पिता लहूलुहान होकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुभाष मौके से फरार हो गया था। पिपरी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को रेणुकूट रेलवे स्टेशन तिराहे के पास से सुभाष को धर दबोचा.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद और संपत्ति संबंधी अन्य विवादों के चलते यह जघन्य हत्या हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और रिश्तों के तार-तार होने की एक दुखद तस्वीर पेश की है.

Advertisements