Uttar Pradesh: हरदोई जिले में रफ्तार का कहर जारी है, रविवार को बिलग्राम क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल पहुंचने पर जिनमें से दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, एवं हादसे की जांच शुरू कर दी है.
बिलग्राम क्षेत्र के परसोला गांव के पास हुए हादसे के वक्त ऑटो पर इंदू सिंह, उसकी 4 वर्षीय पुत्री महक, संजय, अफसर व रामबक्स एवं कुछ अन्य लोग सवार थे. इंदू सिंह अपनी बेटी के साथ बिलग्राम इलाज के लिए जा रहीं थी, हरपालपुर क्षेत्र निवासी संजय बिलग्राम जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर ट्राली से आटो टकराकर भीषण हादसा हो गया. हादसे में इंदू सिंह, महक, संजय, अफसर व रामबक्स बुरी तरह से घायल हुए। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने अफसर व रामबक्स को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बहुत भीषण था, हादसे में आटो के परखच्चे उड गये। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम को भेज दिए.
पिछले कुछ दिनों में जिले में कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. सडक पर वाहनों की तेज गति और वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने से हादसे बढ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस ओर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.