Uttar Pradesh: अमेठी में भीषण आग, 18 घर जलकर राख, अनाज, कपड़े और नगदी समेत लाखों का नुकसान

अमेठी: कोतवाली क्षेत्र के बैषणा ग्राम सभा स्थित राम दत्त बनवासी टोला में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से करीब 18 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में पीड़ित परिवारों का अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और नगदी समेत लाखों का सामान नष्ट हो गया.

Advertisement

फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया। एसडीएम आशीष सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हल्का लेखपाल को नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

इस अग्निकांड में जिन परिवारों का घर जलकर नष्ट हुआ है, उनमें अर्जुन, ओम प्रकाश, देवराज, राहुल, कुंवर बहादुर, कुंवर चंद्र, लवकुश, राम लखन, त्रिवेणी, राजेंद्र, सत्रोहन, रामपाल, राम टहल, रमशेर, शमशेर, राजेश, विजय पाल और राम अवतार के नाम शामिल हैं.

प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही राहत सामग्री, अस्थायी आवास और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisements