उत्तर प्रदेश के बरसाना में पंजाबी सिंगर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. सिंगर अपने परिवार के साथ मुंबई से विश्व प्रसिद्ध राधारानी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे. रोप-वे के निकट उनके साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. मारपीट की घटना में सिंगर समेत दो श्रद्धालु घायल हुए हैं. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो गार्डों को गिरफ्तार किया है.
शनिवार को मुंबई के एलजे रोड माहिम निवासी गायक विशाल खोसला अपने परिवार के साथ बरसाना में राधारानी के दर्शन के लिए आए थे. दोपहर में रोप-वे टिकट काउंटर से टिकट लेकर वे लाइन में खड़े थे. तभी रोप-वे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने निकास गेट से कुछ लोगों को अंदर घुसाया. उन्होंने इसका विरोध किया तो सुरक्षा गार्डों ने गायक और उनके परिजन को पीट दिया.
आए दिन श्रद्धालुओं के साथ हो रही मारपीट
श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. वे अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए ब्रज क्षेत्र में जगह-जगह मंदिरों में जाते हैं. यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आए दिन बदतमीजी और मारपीट जैसा बर्ताव देखने को मिलता है. कभी वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शिव श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की वीडियो वायरल होती हैं, तो कभी अन्य मंदिरों की. लेकिन इस बार की वीडियो जो सामने आई है वह विश्व प्रसिद्ध राधा रानी के मंदिर बरसाना की है.
बरसाना में पंजाबी गायक से मारपीट
घटना के मुताबिक, मुंबई से सिंगर का परिवार ब्रज में घूमने के लिए आया था. वह बरसाना राधा रानी के दर्शन करने के लिए रोप-वे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने टिकट कटाई. वह सभी रोप-वे से राधारानी के दर्शन के लिए जा रहे थे, जिसके लिए काफी देर से लाइन में खड़े हुए थे. इसी बीच रोप-वे पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा कुछ यात्रियों को निकास द्वार से अंदर लाया गया, जिसको लेकर गायक विशाल खोसला और उनके परिवार ने उसका विरोध किया और आपत्ति जताई. इस पर वहां मौजूद सूचक कर्मियों ने उनके परिजनों के साथ मारपीट कर दी. वायरल वीडियो में एक युवक पिटाई करता दिख रहा है.