Uttar Pradesh: होली में मटकी फोड़ कार्यक्रम: मुस्लिम युवकों का युवतियों से छेड़खानी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइनटोला स्थित मलिन बस्ती मोहल्ले में होली के पर्व पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में जहां खुशियों के साथ पर्व को मनाया जा रहा था.

Advertisement

वहीं महिलाए सहित युवतियां झूम रही थी। तभी दो मुस्लिम युवक महिलाओ के बीच मे घुसकर छेड़खानी शुरू कर दी। छेड़खानी देख जब विरोध किया तो दोनो युवक ने मोहल्ला उनका होने पर दबंगई दिखाना शुरू कर दिया। जहां युवतियां चीख चीखकर चिल्लाकर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाती रही लेकिन फोर्स छेड़खानी न होने की बात कहते हुए आरोपो को बेबुनियाद बताया.

मुराइनटोला मोहल्ले में छेड़खानी के उपरांत युवती के फटे कपड़े दिखाकर पुलिस को बताया लेकिन पुलिस फोर्स युवती ने बिना सुने उल्टा उन्हें उन्ही को शांत करवा रही है जबकि वह दोनो लड़के भाग निकले जिनकी गिरफ्तारी की मांग किया। वहीं DSP सिटी ने किसी तरह मामले को शांत करवाते हुए दोबारा मटकी को बंधवाकर मामले को शांत करवा दिया लेकिन छेड़खानी से आहत युवतियों ने हंगामा काटकर कार्यवाही की मांग किया है.

वहीं इस मामले में DSP सुशील दुबे ने बताया की मारपीट की घटना नही हुई है किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ था जिसे शांत करवा दिया गया है। वहीं युवतियों के द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाए जाने के मामले में कहा कि आरोप निराधार है यहां पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स मुस्तैद है शांति पूर्वक ढंग से मटकी फोड़ की तैयारी चल रही है.

 

Advertisements