Vayam Bharat

Uttar Pradesh: मेरठ में मीट कारोबारियों ने एसएसपी से लगाई सप्लाई शुरू करने की गुहार, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: मेरठ में मीट कारोबारी एसएसपी ऑफिस पहुंचे, उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि, मीट आपूर्ति बंद होने के कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है, मीट कारोबारियों ने बताया कि मीट की सप्लाई पूर्व सांसद की फैक्ट्री से हो रही थी लेकिन कुछ दिन से पूर्व सांसद की फैक्ट्री भी बंद हो चुकी है. जिसके चलते उनका कारोबार बंद हो चुका है. एसएसपी से मिलकर उन्होंने मीट आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की है.

Advertisement

मीट माफिया याकूब करैशी पर शिकंजा कसने के बाद मीट व्यापारी चल रहे परेशान

बसपा सरकार के पूर्वमत्री एवं मीट माफिया याकूब कुरैशी पर सरकार द्वारा शिकंजा कसने के बाद से ही मीट व्यापारी लगातार परेशान हैं. पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की फैक्ट्री पर छापा लगने के बाद से जनपद में मीट की सप्लाई बंद हो गई, जिस कारण लगातार मीट व्यापारी परेशान चल रहे हैं, उन्होंने एसएसपी से आज मामले में शिकायत लगाते हुए जल्द ही सप्लाई शुरू करने की गुहार भी लगाई है.

मीट कारोबारीयों ने सैकड़ो की तादाद में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि, शहर में सभी मीट कारोबारीयों को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, शहर में सभी स्लॉटर हाउस बंद कर दिए गए है, मीट आपूर्ति बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि स्लॉटर हाउस के मालिकों द्वारा आपूर्ति को बंद करने से उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाई हो रही है.

मीट कारोबारियों ने एसएसपी से मामले में ध्यान देने और प्रशासन से जल्द आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जल्द स्लॉटर हाउस मालिकों द्वारा शहर में मास आपूर्ति की सेवा फिर से शुरू की जानी चाहिए, ताकि मामले का समाधान हो और उन्हें राहत मिल सके.

 

Advertisements