मेरठ: 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहे मेरठ महोत्सव के लिए तैयारियां पूरी हैं, आज से महोत्सव प्रारंभ होगा, जिला प्रशासन की ओर से भामाशाह पार्क में इस 5 दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है, समारोह में बालीवुड सेलेब्स भी प्रस्तुतियां देने आ रही हैं। इसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है, वहीं महोत्सव के लिए टिकट और पास ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं, 21 दिसंबर को पहले शाम 5 बजे उपसभापति राज्यसभा हरिवंश नारायण सिंह महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तो वहीं शाम 7 बजे कवि कुमार विश्वास समारोह में महफिल सजाएंगे.
महोत्सव में पहुंचेंगे फिल्मी सितारे और अंतरराष्ट्रीय गायक
महोत्सव में सांसद और बालीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी अपनी गंगाअवतरण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी. कवि कुमार विश्वास भी एक दिन कविताओं और रामकथा सुनाएंगे. वहीं बालीवुड के प्लेबैक सिंगर शंकर महादेवन, नीति मोहन और हर्षदीप कौर की नाइट होगी। 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित मेरठ महोत्सव में रात को बालीवुड नाइट होगी. दिन में इंटलैक्चुअल टॉक्स और टेक्निकल सेशन होंगे.
सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी खास नजर
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. महोत्सव को रोचक बनाने की तैयारियां जारी हैं, शहर के प्रमुख चौराहों पर सजावट भी की जा रही है, महोत्सव में स्टॉल लगाए गए हैं और विक्टोरिया पार्क को भी सजाया गया, इसका जायजा लेने के लिए डीएम, एसएसपी, सीडीओ नुपूर गोयल, एसडीएम सदर कमल किशोर देशभूषण और ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी विक्टोरिया पार्क में पहुंचे.
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सुरक्षा मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे गए. सीएम योगी भी आ सकते हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव में आ सकते हैं, इसके लिए उन्हें न्योता दिया गया है, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी डीएम दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को दी है.