Uttar Pradesh: श्रावस्ती में मानसिक रूप से बीमार महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम रानी कुंडा के मौजा सलवरिया निवासी उदयनाथ मौर्य की 42 वर्षीय पत्नी मंजू देवी उर्फ छोटका ने मानसिक संतुलन खराब होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इस दौरान महिला घर में अकेली थी और मसहरी पर छत की कुंडी में दुपट्टा बांधकर लटक गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के समय मृतिका के पति उदयनाथ मौर्य गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे लौटने पर उन्होंने पत्नी को फांसी पर लटका देखा जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम प्रधान और इकौना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली इसके पश्चात मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की गई परिजनों के अनुसार मृत्तिका मंजू मौर्य का मानसिक संतुलन पिछले 10 वर्षों से खराब था और उनका लगातार इस दौरान इलाज चल रहा था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.

पोस्टमार्टम के पश्चात मृतका का शव गांव में लाया गया जहां परिजनों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisements
Advertisement