Uttar Pradesh: बदायूं जिले में शीतलहर और कोहरे से लगातार ठिठुरन बढ रही है आज पारा भी लुडक कर 8 डिग्री तक नीचे पहुंच गया. वहीं बीते शाम से ही बुजुर्ग और बच्चे अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखाई दिए हैं. कड़कड़ाती सर्दी की ठिठुरन से बुजुर्गों और बच्चों का हाल हो रहा बेहाल .शीत लहर और कोहरे से बिजुवलिटी सिर्फ 10 -15 मीटर .शीत लहर से पारा घट कर पहुंचा 8 डिग्री सेल्सियस नीचे तक.
Advertisement
कोहरे की बजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी . वहीं कोहरे की बजह से सड़कों पर दुर्घटना की संभावना भी काफी बढ जाती है रात शुरू होते ही बच्चे बुजुर्ग अलाव के आस पास जमा हो जाते .नगर नगर अलाव जलवाए जा रहे वहीं गरीब,असहाय, राहगीरों को रैन बसेरा बनाए गए हैं.
Advertisements