उत्तर प्रदेश: अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, निजी अस्पताल में तोड़ा दम

बरेली अज्ञात वाहन की टक्कर से 57 साल का अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी बीती रात मौत हो गई. जब इसका पता परिजनों को चला तो उनके घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement1

पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा. जनपद शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव बरोरा निवासी 57 वर्षीय हेतराम पुत्र इंदल के भतीजे टिंकू ने बताया कि बुधवार को वह किसी काम से शाहजहांपुर गए थे घर लौटते समय सड़क पर पैदल चल रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां बीती देर रात हेतराम की उपचार के दौरान मौत हो गई.

घटना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जब इसका पता मृतक की पत्नी धनदेवी को चला तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे चार बेटे और तीन बेटियों को छोड़ गया.

Advertisements
Advertisement