बरेली जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव समसपुर के रहने वाले 45 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ मीरगंज अजय कुमार और थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक समसपुर के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र खेमकरण शर्मा को बुधवार को गांव के रहने वाले जीतपाल सिंह पुत्र छोटे सिंह ने मारपीट की मामले में पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां डॉक्टर ने उनको दवाई देकर घर भेज दिया घटना के दूसरे दिन ओमप्रकाश के सीने में दर्द हुआ तो वो गांव में ही डॉक्टर के पास दवाई लेने गया जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक पांच भाई है वो अविवाहित था उसकी मौत होने से घर में कोहराम मचा हुआ है.
थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश की मौत की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.