Uttar Pradesh: चारधाम की यात्रा पर निकली मां-बेटी की हेलीकॉप्टर हादसे मे हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बृहस्पतिवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बरेली की मां बेटी की मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम पसर गया शहर कोतवाली इलाके केअलमगीरीगंज निवासी राधा अग्रवाल और उनकी बेटी रुचि अग्रवाल तीर्थ यात्रा पर गई थी मां बेटी ने देहरादून से हेलीकॉप्टर में सीट बुक कराई थी.

बताया गया कि बृहस्पतिवार सुबह देहरादून से हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी थी हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे इसमें राधा अग्रवाल और रूचि अग्रवाल समेत छह यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. राधा अग्रवाल के पति का साल 2022 में निधन हो चुका है उनका सराफा का कारोबार था उनकी तीन बेटियां है और कोई बेटा नहीं है.

तीनों बेटियों का विवाह हो चुका है जो दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु में रहती हैं चार माह पहले राधा अग्रवाल मुंबई में रहने वाली बेटी रुचि अग्रवाल पास गई थी वहीं से चारधाम की यात्रा पर निकली थी हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों की मौत हो गई बताया गया कि दोनों के शव मुंबई ले जाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement