Uttar Pradesh: रिश्तेदार से मिलने जा रही सास और बहू की सड़क हादसे मे हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बरेली रिश्तेदारी में होली मिलने जा रही सास बहू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को हादसे की सूचना दी, दो लोगो की मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम राम पटिया बिशारतअली निवासी अमरपाल शनिवार देर शाम अपनी पचास वर्षीय मां उर्मिला देवी और 35 वर्षीय भाभी कंचन के साथ बाइक से सनेकपुर गांव होली मिलने के लिए जा रहे थे. सनेकपुर नहर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिट्टी से भरे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी इस टक्कर में अमरपाल बाइक से दूर जा गिरा जबकि उसकी मां और भाभी डंपर के नीचे आ गई हादसे में उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंचन गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल कंचन को अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान कंचन की भी मौत हो गई ।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी ।इस हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया.

गांव की पूर्व प्रधान थी कंचन विकास कार्य में निभाई थी अहम भूमिका

बता दे कि, मृतका कंचन अपने गांव की प्रधान रह चुकी थी उन्होंने गांव में विकास कार्य के लिए महत्वपूर्ण कार्य कराए थे उनकी छवि एक ईमानदार व कर्मठ महिला के रूप में थी उनकी अचानक मौत से ग्रामीण सदमे में है और गांव में शौक लहर दौड़ गई है.

Advertisements