Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में तीन बच्चों की मां की मौत, दो अन्य महिलाएं घायल, जानें वजह…

 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में किसान सम्मान निधि के लिए KYC कराने गई महिलाओं को बाइक ने टक्कर मार दिया. आनन फानन में स्थानीय लोग तीनों महिलाओं को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, दो अन्य का इलाज जारी है.

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना

जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली अंतर्गत ककना गांव निवासी निर्मला (34) पत्नी राजन कनौजिया शनिवार शाम को मीरा और उर्मिला के साथ पंचयात भवन पर गई थी, वे यहां किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी के लिए आई थी. कार्य पूरा कराने के बाद तीनों महिलाएं घर लौट रही थी कि एक बाइक UP 44 BA 1109 ने तीनों को टक्कर मार दिया और भाग निकला. तीनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

जहां डॉक्टर ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो महिलाओं का इलाज सीएचसी में जारी है. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर निर्मला के शव को आज पोस्टमार्टम में भेजा है. घटना से परिवार में कोहराम मचा है. मृतका के तीन बच्चे हैं, जिसमें बड़ी लड़की आठ वर्ष और 5 व 4 वर्ष के दो बच्चे हैं.

Advertisements
Advertisement