यूपी के बहराइच में दो बच्चों की मां को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह किसी की फिक्र किए बिना दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई। घटना के बाद से पति और बच्चों का बुरा हाल है। पति कोतवाली पुलिस व अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है.
मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगैया का है। यहां के निवासी सुभाष कुमार प्रजापति ने बताया कि उसके घर के पास ही ग्राम पंचायत पोखरा निवासी इमरान मोबाइल की दुकान चलाता था। इस दौरान उसका पत्नी से संपर्क हुआ. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और इमरान मेरी गैर मौजूदगी में घर आने लगा.
सुभाष ने बताया कि मुझे इसकी भनक लगती, इससे पहले ही दोनों ने घर से भागने की योजना बना ली। इमरान मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गया। उनको दो बच्चे सुनील (08) व सलोनी (03) हैं। उन्हें कभी नहीं लगा कि माया ऐसा कर सकती है। माया के घर छोड़ने के बाद से दोनों बच्चे रो रहे हैं.
धर्म परिवर्तन की भी है मंशा, सुनवाई की मांग की
सुभाष ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें आशंका है कि इमरान मेरी पत्नी माया का धर्म परिवर्तन कराना चाहता है. अब तक या तो उसने धर्म परिवर्तन करवा दिया होगा या धर्म परिवर्तन करवाने की फिराक में होगा. वह 13 अप्रैल के बाद से लगातार कोतवाली की दौड़ लगा रहे हैं. उनका पैर टूटा हुआ है और प्लास्टर बंधा है, वह प्लास्टर बांधकर लगातार पत्नी की तलाश कर रहे हैं.