Uttar Pradesh: नवरात्रि पर सुल्तानपुर में मां के सजे दरबार, मंदिरों में हुई साफ-सफाई और सजावट

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है, शहर के सभी मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट की गई है, मां के भक्त अब नौ दिनों तक पूजन-अर्चन करेंगे.

Advertisement

सीताकुंड धाम, शाहगंज स्थित मां काली मंदिर, रुद्रनगर स्थित नयना माता मंदिर और लोहरामऊ स्थित देवी मंदिर में रंग-रोगन का कार्य पूरा किया गया है, बाजारों में देर रात तक चहल-पहल देखी गई, चौक इलाके की पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी, व्रत रखने वालों ने कलश, नारियल और चुनरी खरीदी.

साथ ही सिंघाड़े का आटा, साबूदाना और मूंगफली की भी खरीदारी की, दुकानदारों के अनुसार, 10 से 150 रुपये तक की चुनरी, कलश और माला उपलब्ध हैं, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि, प्रमुख मंदिरों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है, यह कदम महिला भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, मंदिरों के आसपास मांस की दुकानें बंद करवाई जाएंगी.

Advertisements