उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र के सेमरा बैरिया कुंडी में एक सड़क हादसा हो गया.
मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र के सेमरा बैरिया कुंडी का है जहां पर एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित हो गया और साइकिल सवार को टक्कर मार दी.
घायल व्यक्ति की पहचान शेख पुरवा निवासी मुनीजर पुत्र लाल मोहम्मद के रूप में हुई है सड़क हादसा सेमरा बैरिया कुंडी के पास पर हुआ इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचित किया.
सूचना पाकर मौके पर एंबुलेंस पहुंची पायलट शुभम श्रीवास्तव और ईएमटी रामकुमार यादव ने घायल युवक कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया पहुंचाया , जहां पर युवक की हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.