Vayam Bharat

Uttar Pradesh: मेरठ महोत्सव में पहुंची सांसद हेमा मालिनी, बोलीं- विपक्ष नहीं चाहता संसद चले…

मेरठ: प्रख्यात अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना हमारा धर्म है. यदि हम नदियों को स्वच्छ नहीं रखेंगे तो हम और भावी पीढ़ी स्वच्छ पानी को तरस जाएंगी. मेरठ महोत्सव में अपनी डांस प्रस्तुति देने आईं हेमा मालिनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि, वह आज गंगा बैले डांस के जरिए गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देंगी. यहां आकर पता चला कि गंगा जमुना की दोआब का संगम है. यहां गंगा है और मैं मथुरा की सांसद हूं वहां जमुना है, मैं नदियों की स्वच्छता का संदेश देना चाहती हूं.

Advertisement

 

हेमा मालिनी ने कहा कि मेरठ महोत्सव से भी स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. मेरठ से मेरा पहले कोई नाता नहीं था लेकिन आज यहां आकर अच्छा लगा. बॉलीवुड पर दक्षिण सिनेमा हावी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी बेहतर होगा, वह बिकेगा. दक्षिण भारत वाले अधिक मेहनत कर अच्छा कंटेंट दर्शकों को दिखा रहे हैं, तो वे बिक रहा है. बॉलीवुड को भी प्रयास करना चाहिए कि वह भी बेहतर सिनेमा दे. संसद में चल रही कार्रवाई में अवरोध के बारे में उन्होंने कहा कि कि हम संसद में हर मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि, संसद चले. इसलिए विपक्ष को चाहिए कि वह संसद चलने दे.

गंगा अवतरण “नाटिका प्रस्तुत करने मंच पर पहुंची हेमा मालिनी

हेमा मालिनी मेरठ महोत्सव में गंगा अवतरण”नाटिका की प्रस्तुति देने पहुंची थी उन्होंने प्रस्तुति से साफ तौर पर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश भी लोगों को दिया है. हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद है, लेकिन सभी उनको आज भी अभिनेत्री के रूप में ज्यादा जानते हैं मेरठ महोत्सव जहां अपने आप में एक भव्य आयोजन कर रहा है तो वही फिल्मी सितारे और तमाम गायक भी यहां पहुंच रहे हैं और अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह रहे हैं. हेमा मालिनी मेरठ महोत्सव में पहुंची और गंगा अवतरण”नाटिका प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया.

कार्यक्रम के समापन पर हेमा मालिनी ने सभी से वादा करने को कहा कि सभी लोग गंगा और यमुना को स्वच्छ रखेंगे इनको मेला ना करें स्वच्छता ही इनको जिंदा रख पाएगी. हेमा मालिनी को देखने के लिए दर्शक देर शाम से ही मेरठ महोत्सव के पंडाल में पहुंच गए और अंदर पंडाल में जाने के लिए लोगों में उत्सुकता देखने को मिली हेमा मालिनी के मंच पर आते ही लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

Advertisements