Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: सांसद इमरान मसूद बोले- “I Love Mohammad” का मतलब है आदर्शों पर अमल न की तमाशा…

सहारनपुर: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने “आई लव मोहम्मद” विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि “मोहम्मद हमारी जान हैं। मस्जिद से निकलकर इस तरह का प्रदर्शन करना किसी भी मुसलमान के लिए सही नहीं है.”

बरेली में हुए उपद्रव पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि मस्जिदें नमाज अदा करने की जगह हैं, न कि उपद्रव मचाने की। उन्होंने कहा- “ऐसा कोई मुसलमान नहीं है जिसके दिल में मोहम्मद के लिए मोहब्बत न हो। अगर कोई मोहम्मद से मोहब्बत नहीं करता तो वह मुसलमान ही कैसे हो सकता है। लेकिन इसे दिखाने या साबित करने के लिए सड़क पर आकर हंगामा करना बिल्कुल गलत है.”

इमरान मसूद ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है और अब भी दोहरा रहे हैं- “आई लव मोहम्मद, मोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसद हैं. उनके उसूलों और आदर्शों पर चलना ही असली मोहब्बत है, न कि तमाशा करना. यह किसी भी सूरत में जायज़ नहीं है और इससे बचना चाहिए.”

सांसद ने मौलानाओं से अपील की कि वे आगे आकर इस तरह की घटनाओं को रोकने का प्रयास करें. साथ ही, लखनऊ में लगे “आई लव बुलडोज़र” पोस्टर पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक खेल है, जो कहीं न कहीं 2027 के चुनाव को ध्यान में रखकर रचे जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement