उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के हरदत नगर गिरंट थाना क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से डाली गई मिट्टी के कारण दो भाई की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग घायल होगा हादसा पटपड़गंज गांव के पास हुआ.
घटना में नियामत खान के बेटे सरोज और बेटी शाहीन एक बाइक पर सवार थे वह बहराइच के कटोलिया चौराहे से घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान सामने से बड़ा करनपुर निवासी आजाद अपनी बाइक से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे पटपड़गंज गांव में सड़क की आधी पटरी पर अवैध रूप से मिट्टी डाली गई थी जो की सड़क पर फैल गई थी दूसरी बाइक को साइड देने के प्रयास में सरोज ने अपनी बाइक को किनारा किया इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में सरोज और शाहीन को गंभीर चोट आई है , आजाद भी इसी दुर्घटना में घायल हो गया, बाइकों की रफ्तार कम होने पर चलते बड़ा हादसा टल गया, घायल तीनों लोगों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज करवाया गया है.
कुछ महीने पहले प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़क के किनारे गिट्टी मोरंग मॉडर्न अन्य सामानों को हटाया था लेकिन एक बार फिर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण अक्सर हादसे होते हैं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.