Uttar Pradesh: मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग अभियान में 35 लीटर अवैध शराब के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुगलसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, रविवार रात को चेकिंग अभियान के दौरान मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह और उनकी टीम ने 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मुगलसराय जीआरपी बैरक के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि 6 व्यक्ति पिठ्ठू बैग और झोले लेकर सड़क की तरफ आ रहे हैं, पुलिस को देखते ही वे लोग पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर सभी को मौके पर पकड़ लिया.

पुलिस ने आरोपियों के बैग और झोलों की तलाशी ली, जिसमें से 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 152/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement