Uttar Pradesh: फतेहपुर में श्रीराम नवमी शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय ने‌ किया पुष्प वर्षा, भाईचारे की पेश की मिसाल

Uttar Pradesh: देशभर में रामनवमी हर्षोल्लास से मनाई गई है। वहीं इसी बीच प्रदेश के फतेहपुर जिले में जो हुआ, उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है, अश्वस्थामापुरी (असोथर) में रामनवमी के दिन सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की गई.

Advertisement

दरअसल अश्वस्थामा की नगरी में रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकाली गई, इस दौरान नगर के प्राचीन अश्वस्थमा बाबा मंदिर से जब यात्रा शुरू होकर गुजरी तो यहां हिंदू मुस्लिम एकता का भी संदेश देखने को मिला। राम भक्तों ने यहां जय श्रीराम के नारे लगाए, वहीं मुस्लिम समाज ने उन पर (श्रद्धालुओं) को जमकर फूल बरसाएबरसाए.

हिन्दुओं ने लगाए जय श्रीराम के नारे

राम नवमी के दिन अश्वस्थामा नगरी असोथर श्रीराम के रंग में रंगी दिखी, हजारों की संख्या में राम भक्त ने नगर पंचायत को जय श्री राम के नारों से गुंजायमान कर दिया, भगवा साफा पहने राम भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते दिखे। वहीं मुस्लिम समाज के लोग अपनी धार्मिक वेशभूषा में राम भक्तों पर फूल बरसाते दिखे.

इस इलाकों से गुजरी शोभायात्रा

नगर के प्राचीन अश्वस्थामा बाबा मंदिर से असोथर नगर में रामनवमी की शोभायात्रा रवाना हुई, इसके बाद रामनगर कौहन मार्ग, गुप्ता मोहल्ला, मुस्लिम टोला, पुरानी बाजार,नई बाजार, ब्लॉक मुख्यालय, बस स्टॉप और प्रताप नगर झाल तिराहा होते हुए प्राचीन ब्रह्मदेव मंदिर पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। देश और प्रदेश में अमन-चैन, आपसी भाईचारे,सौहार्द और एकता का संदेश भी दिया गया.

हजारों राम भक्त बनें कार्यक्रम के साक्षी

हजारों लोगों की भीड़ ने त्यौहार को असोथर नगर पंचायत समेत क्षेत्र के लिए यादगार बना दिया, रामनवमी पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा, चारों तरफ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता देखी गई। ड्रोन कैमरा से भी शोभायात्रा पर निगरानी रखी गई, हर गली चौराहे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली. रामनवमी का त्योहार असोथर में बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया जाता है. जिसमें जगह जगह ग्रामीणों और समाजसेवियों, सभासदों द्वारा भंडारे और शरबत का यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने लुत्फ उठाते है। रामनवमी की शोभा यात्रा का आयोजन रामनवमी आयोजन समिति द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर व शैलेश सिंह गौतम के नेतृत्व में हजारों राम भक्तों ने हिस्सा लिया वही बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित नगरपंचायत वासी भी सम्मलित रहे.

जनपद के खागा,फतेहपुर सदर,बिंदकी, जहनाबाद, बहुआ, सहित जनपद के विभिन्न कस्बों में धूमधाम के साथ देर शाम तक मंदिरों में लोग पूजा अर्चना करने के साथ-साथ लंबी लंबी कतारों में देखें देखें जा रहें हैं.

Advertisements