Vayam Bharat

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़: पैर में गोली लगने से घायल हुआ वाहन चोर, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश नजरू उर्फ नजर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहीं घायल वाहन चोर के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

आपको बता दें बुढ़ाना थाना पुलिस द्वारा वाहन चोरो और अपराधियों की धर पकड़ के लिए मंदवाड़ा चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया, तो उसने बाइक नहीं रोकी और मौके से भागने लगा, पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया और घेराबंदी कर ली, अपने आप को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाब में पुलिस ने भी बदमाश पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान नजरू उर्फ नजर के रूप में हुई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

घायल बदमाश पर लगभग आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश नजरू एक शातिर किस्म का वाहन चोर है. जो रेकी करके वाहनों को चोरी करता था और अन्य शहरों में जाकर उनको बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था.

Advertisements