उत्तर प्रदेश: नगर पालिका चौराहा बना रणक्षेत्र, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने… कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 9 पदाधिकारी गिरफ्तार

इटावा: नगर पालिका चौराहा बीते सोमवार को उस समय रणभूमि में बदल गया जब भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प के बाद पथराव हो गया. देखते ही देखते पूरे इलाके का माहौल गरमा गया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित समेत 9 पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई में कचहरी भेज दिया.

मामला उस समय तूल पकड़ गया जब भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान नारेबाजी से माहौल गरमा गया. आरोप है कि कांग्रेस कार्यालय की ओर से अचानक पथराव शुरू हो गया, जिसमें भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई.

भाजपा नेताओं की तहरीर पर पुलिस ने महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर 8 नामजद और 20 अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं गिरफ्तार किए गए कांग्रेस पदाधिकारियों को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया.

घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म

इस प्रकरण ने जिले की राजनीति को गरमा दिया है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हमला कराया। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर उनके दफ्तर पर हमला किया और गेट तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने इसे भाजपा नेताओं का षड्यंत्र बताते हुए कहा कि दबाव में आकर पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं.

फोर्स की तैनाती, प्रशासन अलर्ट

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है. अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

Advertisements
Advertisement