Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी में राशन कार्ड में नही जुड़ रहा है पात्रों का नाम, लाठी डंडो से लैस सैकड़ों महिलाओं ने किया डीएसओ ऑफिस का घेराव

Uttar Pradesh: अमेठी में पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में न जुड़ने से नाराज सैकड़ो की संख्या में लाठी डंडो से लैस महिलाओं ने डीएसओ आफिस का घेराव किया.इस दौरान महिलाओं ने जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वही महिलाओं के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल को भी तैनात किया गया था.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित डीएसओ का कार्यालय का है जहाँ आज रीता सिंह जन कल्याण समिति की अद्यक्ष रीता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लाठी डंडो से महिलाएं मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आफिस पहुँची. महिलाओ का आरोप था कि शासन द्वारा नागरिकों को खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्य की आपूर्ति की जाती है.लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में नही जुड़ पा रहे है जिसके कारण पात्र व्यक्तियों को राशन नही मिल पा रहा है.

बार-बार पात्र व्यक्तियों द्वारा इसकी शिकायत की जा रही है, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही हो रही है.महिलाओं ने कहा कि अगर पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में नही जुड़े तो आने वाले समय मे विभाग द्वारा बड़ैया प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिसबल को भी तैनात किया गया था.

महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने उनकी बातों को सुनकर जल्द से जल्द कार्यवाही का आदेश दिया है.

Advertisements