अयोध्या: मशहूर यूट्यूबर और लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. पहलगाम आतंकी हमले पर उनकी कथित टिप्पणी को लेकर अयोध्या के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवाद भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह द्वारा अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह के माध्यम से दाखिल किया गया। अधिवक्ता ने दावा किया कि यह नेहा सिंह के खिलाफ देश में इस मामले को लेकर पहला विधिक कदम है.
शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि नेहा की टिप्पणी भारत विरोधी तत्वों की आवाज बन गई है. सबसे बड़ा मुद्दा तब बना जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेहा का वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए भारत सरकार को निशाना बनाया। इससे भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को गहरा आघात पहुंचा है.
शिवेंद्र सिंह ने कहा, “जब पूरा देश, यहां तक कि विपक्ष भी, आतंकियों के हमले में मारे गए लोगो के प्रति संवेदना प्रकट कर रहा है और सरकार के साथ खड़ा है, तब नेहा का बयान उन शक्तियों को बल दे रहा है जो देश की अखंडता के विरुद्ध हैं.”
कोर्ट ने परिवाद स्वीकार कर लिया है और इस पर गुरुवार को सुनवाई होगी. माना जा रहा है कि यदि यह मामला गंभीरता से आगे बढ़ा, तो नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं.