Uttar Pradesh: जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुए नेपाली दंपति, जानें मामला

Uttar Pradesh: बरेली भीमताल से काम करके नेपाल लौट रहे दंपति जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गए, बदमाशों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों को बेहोश कर दिया और उनके कीमती सामान व नगदी लेकर फरार हो गए, राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और दंपती को अस्पताल मे भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार जारी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी नरेंद्र और उनकी पत्नी भीमताल से बस के जरिए नैनीताल लौट रहे थे रास्ते में सैटलाइट बस अड्डे के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें अपने झांसे में लेकर नशीला पदार्थ खिलाया कुछ ही देर में दंपति बेहोश हो गए इसके बाद बदमाश उनके पास से नगदी और अन्य कीमती सवाल लेकर फरार हो गए, घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर निगरानी में उनका इलाज जारी है.

यह जिले में पहला मामला नहीं है जब जहर खुरानी गिरोह ने किसी को अपना शिकार बनाया हो इससे पहले भी ऐसी घटना होती रहती है ।लोगो की मांग है कि ऐसे गिरोह के लोगो को चिन्हित करके पुलिस को उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए.

Advertisements