Uttar Pradesh: नेपाल की लक्ष्मी का ‘राजा’ हिंदुस्तानी निकला दगाबाज! देश-धर्म छोड़ आई फिर क्यों दे दिया तलाक…

यूपी के बहराइच में नेपाल निवासी एक युवती से जिले के नानपारा कोटवाली क्षेत्र निवासी युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उससे शादी कर उसका धर्म परिवर्तन करवाते हुए इस्लाम कबूल करवाया। माता-पिता के कहने पर युवक ने पत्नी को छोड़कर तलाक दे दिया। अब युवती केस दर्ज करवाने के लिए चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

कोतवाली नानपारा अंतर्गत निबिया शाह मोहम्मदपुर निवासी राजा बाबू अंसारी पुत्र शमसुद्दीन अंसारी की फर्नीचर की दुकान नेपाल में है। दुकान राजा बाबू संचालित करता था। इसी दौरान नेपाल के बांके जिला अंतर्गत खजुरा निवासी लक्ष्मी सिंह पुत्री गोपाल सिंह का राजा बाबू अंसारी से प्रेम प्रसंग हो गया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि 5 वर्ष पूर्व दोनों एक-दूसरे से मिले। प्रेम प्रसंग बढ़ा तो उसने राजा बाबू अंसारी से प्रेम विवाह कर लिया। फिर वह ससुराल में आकर रहने लगी। इसके बाद राजा बाबू अंसारी के माता-पिता और अन्य लोगों के दबाव डालने पर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया। लेकिन इसके बाद भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। दो माह पूर्व उसके पति को सास-ससुर और अन्य लोगों ने बुलाकर लक्ष्मी सिंह को तीन तलाक दे दिया.

इसके बाद राजा बाबू अंसारी ने दूसरा विवाह कर लिया। उसे घर में रहने नहीं दिया जा रहा है। महिला ने नानपारा में स्थित कोतवाली और महिला हेल्प डेस्क में तहरीर दी, इतना ही नहीं, सास, ससुर और पति पुलिस केस करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

सहमति से हुआ था विवाह, दर्ज होगा केस

नेपाल निवासी युवती ने सहमति से विवाह किया था। अब युवक ने दूसरी शादी कर ली है। इसके लिए दो बार काउंसिलिंग हुई है.मामले की पूरी जानकारी है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा- प्रदीप कुमार सिंह, कोतवाल.

Advertisements
Advertisement