Uttar Pradesh: अयोध्या में नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सुहागरात पर दुल्हन की मिली लाश, दूल्हा फंदे से लटका

Uttar Pradesh: अयोध्या के थाना कैंट के सहादतगंज स्थित मुरावन टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, शादी के महज एक दिन बाद ही नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जहां दुल्हन का शव बिस्तर पर मिला, वहीं दूल्हे की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई. इस घटना से परिवार में मातम छा गया है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.

दरअसल, प्रदीप (24) और शिवानी (22) की शादी 7 मार्च को हुई थी. 8 मार्च को बारात सोहावल के ड्योढ़ी से वापस आई थी. रविवार को घर में रिसेप्शन की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन सुबह जब दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिवारवालों को चिंता हुई। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद खिड़की तोड़ी गई। अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

सिनक्रोन: (मृतक लड़के के जीजा)
“हमें यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हो सकता है। सबकुछ ठीक था, आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों की जान चली गई?”

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घर के बाहर रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई है.

सिनक्रोन: (मृतका के पिता)
“मेरी बेटी बहुत खुश थी, उसने कभी कोई परेशानी नहीं बताई। हमें समझ नहीं आ रहा कि ये हादसा कैसे हुआ?”

मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी राज करण नैय्यर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सिनक्रोन: (एसएसपी राज करण नैय्यर)
“हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.”:

घटना की गंभीरता को देखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया.

सिनक्रोन: (पूर्व पार्षद पवन यादव)
“यह बहुत ही दुखद घटना है, प्रशासन को जल्द से जल्द जांच पूरी कर सच्चाई सामने लानी चाहिए.”

फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है। क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है, यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। हम इस खबर पर नजर बनाए रखेंगे और आगे की अपडेट्स आपको देते रहेंगे.

 

Advertisements
Advertisement