अयोध्या: प्रख्यात भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा कि अब भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का दौर खत्म हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब सार्थक और नारी प्रधान फिल्में बन रही हैं, जो समाज को एक नई दिशा दे रही हैं.
अयोध्या कामाख्या धाम महोत्सव के छठवें दिन पहुंचे निरहुआ ने अपने लोकप्रिय गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि अब फिल्म मेकर्स के लिए भी अश्लीलता से दूर रहना मजबूरी हो गया है, क्योंकि भोजपुरी फिल्में अब टेलीविजन पर दिखाई जा रही हैं और टीवी हर घर में देखा जाता है.
अबू आजमी पर भी बोले निरहुआ
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने के बयान पर निरहुआ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, योगी जी ने कहा है कि “जिसके बाप ने उसकी तारीफ नहीं की, उसकी तारीफ अबू आजमी कर रहे हैं,” उन्होंने यह भी कहा कि अबू आजमी को यूपी भेज दो, हम उनको ठीक कर देंगे.
अयोध्या में फिल्मों की शूटिंग को लेकर उत्साह
निरहुआ ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अयोध्या में ‘माई’ फिल्म की शूटिंग की थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. उन्होंने कहा कि, अयोध्या अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के लिए एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है.
होली की दी शुभकामनाएं
अभिनेता ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि सभी लोग प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं, उन्होंने कहा, “अगर किसी के मन में किसी के प्रति दुर्भावना हो, तो उसे दूर कर लें और होली को प्रेमपूर्वक मनाएं.”