Uttar Pradesh: सोनभद्र की निर्मला को लाल किले पर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने का निमंत्रण

सोनभद्र: आजादी के इस जश्न में इस बार लाल किले की प्राचीर से गूंजती देशभक्ति की धुन के साथ सोनभद्र की निर्मला देवी की सफलता की कहानी भी सुनाई जाएगी. जी हां, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बिचपई गांव की रहने वाली निर्मला देवी को 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. उत्तर प्रदेश से चुनी गई 12 विशेष महिलाओं में निर्मला देवी का नाम शामिल होना, सोनभद्र ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है.

कभी एक प्राइवेट स्कूल में मामूली वेतन पर नौकरी करने वाली निर्मला, आज ‘लखपति दीदी’ के नाम से जानी जाती हैं. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़कर उन्होंने अपनी किस्मत को खुद गढ़ा. समूह में शामिल होने के बाद उन्होंने मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लिया, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. निर्मला ने बताया कि शुरुआत में वह अच्छी मोमबत्ती नहीं बना पा रही थीं, जिस वजह से उन्होंने अधिकारियों से बेहतर प्रशिक्षण की मांग की.

अधिकारियों के सहयोग से उन्हें आरसीटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) से उन्नत प्रशिक्षण मिला. इस प्रशिक्षण ने उनके हुनर को नई धार दी और उन्होंने हिम्मत कर कर्ज लेकर अपने घर से मोमबत्ती बनाने का काम शुरू किया. धीरे-धीरे उनके बनाए उत्पादों की मांग बढ़ने लगी और उनका छोटा सा व्यवसाय एक सफल उद्योग में बदल गया. आज उनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक है.

निर्मला देवी ने अपनी सफलता से सिर्फ खुद को ही नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए भी आत्मनिर्भरता की एक नई मिसाल पेश की है. उनकी यह कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं. लाल किले पर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने का निमंत्रण पाकर वह काफी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उनकी यह सफलता की कहानी देश के उन हर कोने तक पहुंचेगी, जहां की महिलाएं निर्मला की तरह अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.

Advertisements