कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी पूरी तरह हिंदुत्व के एजेंडे पर आती दिखाई पड़ रही है. शनिवार को सीएम योगी की जनसभा में किदवई नगर के बीजेपी विधायक ने बड़ा बयान देकर एक बहस को जन्म दे दिया है.
सीसामऊ में पिछले 22 सालों से बीजेपी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. इस बार बीजेपी ने अपने दो बार हारे प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पर दांव लगाया है तो सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है. मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर सपा लगातार जीत दर्ज करती आ रही है, ऐसे में बीजेपी इस बार खुल कर हिंदुत्व के एजेंडे पर चलती दिखाई पड़ रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
“हर आतंकवादी मुसलमान”
#कानपुर से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेद का बड़ा बयान
“ हम ये तो नहीं कह सकते हर मुसलमान आतंकवादी है लेकिन 'हर आतंकवाद ही मुसलमान है'@MTrivediBJP @MohtaPraveenn pic.twitter.com/AuyxkzgQgv— Gaurav Trivedi (@gaurav3vedi) November 10, 2024
सीएम योगी उपचुनाव के चलते सीसामऊ सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए थे. सीएम के संबोधन से पहले बीजेपी के नेता, विधायक मंच से अपने विचार साझा कर रहे थे. जब किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी की बारी आई तो उन्होंने बहुत बेबाकी से अपने विचार जनता के सामने रखे. महेश त्रिवेदी ने कहा कि मैं यह तो नहीं कहता कि हर मुसलमान आतंकवादी होता है लेकिन इतना जरूर है कि हर आतंकवादी मुसलमान जरूर है.
“बंटेंगे तो कटेंगे”
महेश त्रिवेदी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि बीजेपी इस बार पूरी तरह हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ती दिखाई पड़ रही है. इस बयान से पहले सीएम योगी के बयान “बंटेंगे तो कटेंगे” भी इसी से प्रेरित है. उनका मानना है कि बीजेपी इस बार सभी वर्गों को एक साथ रख कर चुनाव जीतने की रणनीति बना चुकी है.
इस रणनीति का कितना फायदा होगा यह तो चुनाव के परिणाम आने के बाद पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि सपा के लिए अब यह सीट इतनी आसान नहीं होगी. चुनाव जीतने के लिए सपा को दलित और पिछड़ों को अपने साथ लाना होगा और साथ ही अति आत्मविश्वास से भी बचना होगा. दूसरी तरफ बीजेपी की रणनीति अगर सफल हो जाती है तो 2027 में इसी फार्मूले पर चुनाव लड़े जाने की उम्मीद है.
ये खबर भी पढ़ें