Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: अयोध्या पहुंचे उड़ीसा के मुख्यमंत्री, भगवान राम के दर्शन कर जताई इच्छा…

अयोध्या: उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे और भगवान राम के दर्शन किए. इससे पहले, उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान किया और वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की.

मुख्यमंत्री माझी ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की और फिर रामलला के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण देखकर वे भाव-विभोर हो गए. उन्होंने प्रभु राम से उड़ीसा और देश की समृद्धि की प्रार्थना की.

इस दौरान, मुख्यमंत्री ने अयोध्या में उड़ीसा भवन के निर्माण की इच्छा भी जाहिर की, उन्होंने कहा कि जिस तरह विभिन्न राज्यों के अतिथि गृह बनाए जा रहे हैं, उसी तरह उड़ीसा राज्य का भी अतिथि गृह जल्द ही अयोध्या में बनाया जाएगा, जिससे उड़ीसा से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि प्रयागराज व अयोध्या में कुंभ और मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई दी.

Advertisements
Advertisement