महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए PM मोदी और CM योगी को भारतवासियों की तरफ से धन्यवाद : गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ के भव्य आयोजन में पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं. दोनों ने ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की. साथ ही बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. गौतम अदाणी ने महाप्रसाद भी बनाया और अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद का वितरित किया.

Advertisement

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आने का अनुभव अद्भुत रहा. इसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता.

गौतम अदाणी ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वह अद्भुत है. मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं है. यहां जो प्रबंधन है, उसके लिए मैं देशवासियों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये आयोजन, प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है.”

उन्होंने कहा कि मैं इतनी बड़ी संख्या में आगंतुकों के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन, विशेष रूप से पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों को भी धन्यवाद देता हूं. जिस तरह से यहां व्यवस्थाएं की गई हैं, वह वाकई प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए अध्ययन का विषय है.

गौतम अदाणी ने साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश की 25-27 करोड़ की आबादी है. उत्तर प्रदेश सरकार विकास की दिशा में काम कर रही है. राज्य के विकास में अदाणी ग्रुप अपना योगदान देता रहेगा. हम राज्य में अधिकतम निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisements