Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रधान संघ अध्यक्ष ने गरीबों को बांटे दो हजार कम्बल

अमेठी: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर भाजपा नेता और प्रधानसंघ अध्यक्ष की सराहनीय पहल सामने आई जहां प्रधान संघअध्यक्ष ने ठंड से बचाव के लिए गरीबो को दो हजार कंबलों का वितरण किया.कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी,भाजपा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए.इस दौरान आयोजक ने कहा गरीबो की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है.

Advertisement

दरअसल अमेठी के धौराहरा गांव के रहने वाले प्रधान संघ अद्यक्ष संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने हर साल की तरह इस साल भी दो हजार गरीबो को ठंड से बचाव के कंबलों का वितरण किया.प्रधान संघ अध्यक्ष के आवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अद्यक्ष राजेश अग्रहरी,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,गौरीगंज नगर पालिका अद्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह पचेहरी,भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए।कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के द्वारा दो हजार कंबलों का वितरण किया.

वही कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता और प्रधान संघ अद्यक्ष संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा गरीबो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।मेरे द्वारा हर वर्ष गरीबो को कम्बल का वितरण किया जाता है और ये अनवरत जारी रहेगा.जिला पंचायत अद्यक्ष राजेश ने कहा कि गरीबो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है.हर समाज सेवी को एक दांत रखना चाहिए. अगर समाजसेवी एक दांत रखेगा तो उसके पड़ोस के घर मे कभी ऐसा नही होगा कि उसके घर का चूल्हा न जले.आज इस कम्बल वितरण के पुनीत कार्य के आयोजक को बहुत बहुत बधाई देता हूं. इस मौके पर पंचम सिंह,अंकित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेक सिंह लक्की, झिनकू सिंह,विमल, बादल आदि लोग मौजूद रहे.

Advertisements