रायबरेली: सावन माह के पहले सोमवार को जिले में शहर समेत ग्रामीण इलाकों में स्थित शिव मंदिरों व शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भोर से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लाइन लग गई. भक्तों ने रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की.
आपको बता दें शहर के जगमोहनेश्वर मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. यहां पर श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शहद, तिल, मिठाई आदि किए अर्पित कर बाबा का जलाभिषेक किया. मंदिर के आस-पास सजी फूलों और पूजन सामग्री की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही. सोमवार को भोर से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे लगने लगे. अपने काम पर जाने से पहले लोग मंदिर में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित पहलवान वीर बाबा मंदिर पर भी लोगों ने पूजन कर जलाभिषेक किया.
इंदिरा नगर के महाकालेश्वर मंदिर में महिलाओं की भीड़ ज्यादा रही. पूजन अर्चन का सिलसिला पूरा दिन चलता रहा, कई मंदिरों में शाम को भजन कीर्तन के आयोजन भी हुए. जिले के बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार, भंवरेश्वर मंदिर बछरावां, अंचलेश्वर मंदिर, सोहेलेश्वर मंदिर, थलेश्वर मंदिर, कंजेश्वर मंदिर, बीर बाबा मंदिर, झारखंडेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर आदि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.