Uttar Pradesh: सावन की शिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष से शिवमय हुई अयोध्या, कांवड़ियों का उमड़ा जनसैलाब

अयोध्या: सावन के पवित्र माह में रामनगरी अयोध्या आस्था, भक्ति और उत्साह के रंग में सराबोर हो गई है. सावन की शिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. रात से ही दूर-दराज से हजारों कांवड़िए अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और पैदल जत्थों के माध्यम से कांवड़ियों का कारवां रामनगरी में प्रवेश करता रहा.

Advertisement1

जैसे-जैसे रात गहराती गई, वैसे-वैसे ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से अयोध्या की गलियां, मंदिर और घाट गूंजते रहे. श्रद्धालुओं ने सरयू के पावन घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर जल भरकर अयोध्या के प्रमुख शिवालयों की ओर कांवड़ उठाई. शिवालयों में पार्थिव शिवलिंग पूजन, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक और विशेष श्रृंगार किया जा रहा है.

 

हनुमानगढ़ी से लेकर रामलला दरबार तक भारी भीड़ उमड़ी रही. सड़कों, गलियों और मंदिर प्रांगण में डोल-नगाड़ों और भजन मंडलियों की स्वर लहरियों ने माहौल को शिवमय कर दिया. कांवड़ियों के जत्थों ने अयोध्या को एक तीर्थ महाकुंभ में बदल दिया है.

श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है. शहरभर में 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पीएसी और आरएएफ की कंपनियां चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं. ड्रोन कैमरों से भीड़ की निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सरयू घाटों पर विशेष बचाव दल और गोताखोर तैनात किए गए हैं.

प्रशासनिक अधिकारी खुद सुरक्षा और शांति व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा में कोई खलल न पड़े. सावन की शिवरात्रि पर रामनगरी पूरी तरह शिवमय हो उठी है.

Advertisements
Advertisement