उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर सावन महीने के पहले सोमवार पर बुद्धेश्वर बाबा मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे एक श्रद्धालु की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक श्रद्धालु घायल हो गया हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है ,पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला बहराइच जिले का है जहां पर सावन महीने की शुरुआत में पहले सोमवार को बुद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी इस दौरान मोतीपुर थाना क्षेत्र के झाला पृथ्वीपुरवा निवासी होली राम और लायक राम यादव अपनी मोटरसाइकिल से मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे इसी दौरान दलजीतपुरवा के पास पीछे से आए एक ट्रैक्टर ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे होली राम की मौके पर ही मौत हो गई बाइक चला रहे लायकराम घायल हो गया ,आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को रामपुर के नजदीकी अस्पताल में पहुंचा इस दौरान डॉक्टरों ने होली राम को मृत घोषित कर दिया वहीं लायक राम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
खैरीघाट थाना प्रभारी सूरज राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस मौके पर पहुंची है, मृतक होली राम की भाभी उषा मौर्य ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है.