Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

Uttar Pradesh:  सुलतानपुर जिले में राजस्व निरीक्षक से लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बलिया में तैनात राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शुक्ला से 2 मार्च को हुई लूट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में पकड़ा है, घटना 2 मार्च की है, जब राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शुक्ला अपने बेटे की शादी में जा रहे थे.

लखनऊ-बलिया हाईवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र के अमहट चौराहे के पास स्थित गायत्री मंदिर के निकट पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने उनसे दो लाख रुपए का बैग छीन लिया था. अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपी मंगल और कृष्णा की पहचान की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि, दोनों आरोपी दुर्गापुर की तरफ भाग रहे हैं, पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी मंगल के पैर में गोली लग गई. दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement