Uttar Pradesh: अमेठी में संजय गांधी अस्पताल में ओपीडी बंद, विरोध प्रदर्शन पर उतरे अस्पताल के डॉक्टर

Uttar Pradesh: अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में लगातार हो रहे विवाद के बाद आज डॉक्टरो का आत्मविश्वास जवाब दे गया।बड़ी संख्या में डॉक्टर आज ओपीडी बंद कर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए.डॉक्टरों का आरोप था कि आए दिन यहां मरीज के तीमारदार विवाद करते रहते हैं.दो दिन पहले भी उन लोगों ने सारी रात तांडव मचाया डॉक्टर को पीटा अन्य कर्मचारियों को पीटा।इस डर के माहौल में वह सब काम करने में असमर्थ है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का है।जहां दो दिन पहले एक बुजुर्ग मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई ।मौत के बाद पूरे अस्पताल में रात भर बवाल चला।सुबह परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार डॉक्टरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।परिजनों का आरोप था कि जिस समय मरीज लाया गया उस समय वह पूरी तरह से स्वस्थ था और इलाज करने वाला डॉक्टर शराब के नशे में धुत था इस कारण इलाज में लापरवाही बरती गई और उनके पेशेंट की मौत हो गई. डॉक्टर पर मुकदमा लिखे जाने के बाद अस्पताल के अन्य डॉक्टर भी अब विरोध में उतर आए हैं. आज बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.

अस्पताल में तैनात सीनियर डॉक्टर डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि हम लोग लगातार मरीजों के लिए 24 घंटे काम करते हैं.हम लोग खुद इसी अस्पताल के कैंपस में रहते हैं जिससे कि तुरंत मरीजों का इलाज कर सके. दो दिन पहले एक मरीज भर्ती हुआ जिसका हम लोगों ने पूरा इलाज किया लेकिन देर रात में उनकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद उनके परिजन आक्रोशित हो गए और कई डॉक्टरों को मारा अस्पताल के प्रशासनिक कर्मचारीयो को मारा यहां तक की नर्सो के साथ भी अभद्रता की गई.

विवाद के बाद से लगातार हम लोग डर के साए में जी रहे हैं.अगर ऐसे ही डर के काम करते रहेंगे तो हम लोग काम कैसे करेंगे. उसके बाद हमारे चार डॉक्टरों पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया।हर बार यहां विवाद होता रहता है।सारी शराफत की उम्मीद लोग हमसे करते हैं और हमे ही लोग मारते-पीटते हैं जबकि हम लगातार मरीजों का इलाज करते रहते हैं और हमारी पूरी कोशिश रहती है कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए.

Advertisements