Uttar Pradesh: अमेठी में बुजुर्ग के खाते की जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे को लेकर बुजुर्ग आज बहू और नातिन के साथ एडीएम आफिस के बाहर धरने पर बैठ गया. धरने की जानकारी मिलते ही, नायब तहसीलदार मौके पर पहुँचे और पीड़ित को लेकर एसडीएम के पास गए, जिसके बाद एसडीएम ने पीड़ितों ने मामले की जानकारी ली. फिलहाल एसडीएम ने मामले के जांच के आदेश दिए है. पीड़ित का आरोप है कि, इसके नक्शा विभाजन का मुकदमा डीएम न्यायालय में चल रहा है बावजूद इसके विपक्षी द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के महमूदपुर ग्राम सभा से जुड़ा है. जहां के रहने वाला बुजुर्ग कृष्ण कुमार अपनी बहू सरिता और नातिन राखी के साथ एसडीएम आफिस पहुँची और ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई. बुजुर्ग का आरोप था कि, उसकी संक्रमणीय भूमि है इसी नंबर में एक ऊसर दर्ज है. विपक्षी कुसुम मिश्र पत्नी धर्मचंद्र मिश्र को आवासीय पट्टा मिला हुआ है. इसी आवसीय पट्टे की आड़ में विपक्षी खाते कि जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे है. इस जमीन के नक्शा विभाजन का मुकदमा भी जिलाधिकारी न्यायालय में चल रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं पीड़ित की बहू सरिता ने कहा कि, हमारा साढ़े पांच विस्वा जमीन है. एक कुसुम मिश्रा है जो कह रही है कि हमारा पट्टा है. वो उसपर जबरन निर्माण करवाया रही है. हमारी जमीन नापकर अलग कर दी जाए. अगर उनका पट्टा है तो वो उस पर ऊना निर्माण करवाये हमे कोई एतराज नही है. वहीं धरने की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुँचे और पीड़ितों को बुलाकर एसडीएम आफिस में ले गए. जहाँ एसडीएम मामले को लेकर पूछताछ कर रहे है. फिलहाल एसडीएम ने मामले के जांच के आदेश दे दिए है.