Uttar Pradesh: बिजनौर जिले के थाना चांदपुर पुलिस ने थाना अध्यक्ष संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने करीब 4 लाख 85 हजार रुपये मूल्य की ऑप्टिकल फाइबर केबल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन विटल एल्यूमिनियम तार, एक तार कटर, दो लोहे के एंगल और एक बिना कागज़ की होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
27 मार्च को दर्ज हुई थी एफआईआर
यह मामला तब सामने आया जब 27 मार्च को सोनू कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने ऑप्टिकल फाइबर केबल और फैट बॉक्स चोरी कर लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की.
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी पीपलसाना नर्सरी के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों आरोपियों— सुरेंद्र (निवासी जसवंतपुर), अनीस (निवासी शाहपुर) और शाहरुख (निवासी हीमपुर बुजुर्ग) को गिरफ्तार कर लिया.
सुरेंद्र निकला मास्टरमाइंड
पूछताछ में सुरेंद्र ने खुलासा किया कि वह बिजली का काम जानता है और उसी ने सदनपुर से महद्दद के बीच लगे पोल से तार काटे थे। चोरी किए गए तारों को बेचने के लिए शाहरुख के गोदाम से किराये की बोलेरो पिकअप में ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में नूरपुर रोड पर वाहन खराब हो गया। जैसे ही ड्राइवर गाड़ी ठीक कराने गया, पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को दबोच लिया.
बिना कागज की मोटरसाइकिल भी जब्त
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसके कागजात वे नहीं दिखा सके। पुलिस अब यह जांच भी कर रही है कि कहीं यह बाइक भी चोरी की तो नहीं है.
थानाध्यक्ष बोले — आगे भी होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि, “चोरी के इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जो भी इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.