उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया थाना क्षेत्र अंतर्गत अंटा तिराहा जंगल में अज्ञात वाहन के मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पहचान इकौना थाना क्षेत्र के संत कुमार के रूप में हुई है वहीं घायल व्यक्ति को पुलिस ने जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया है जहां पर डॉक्टरो के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पूरा मामला भिनगा – सिरसिया मार्ग का है जहां पर यह मार्ग जंगल से होकर गुजरता है और काफी व्यस्त मार्ग भी माना जाता है बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल से सिरसिया से भिनगा की ओर जा रहे थे जैसे ही वह अंटा तिराहे के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया , घटना के पश्चात मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई,लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी.
फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन और चालक की तलाश कर रही है वहीं इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है.