Uttar Pradesh: फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला तीन महीने से फरार, दर्ज हुई थी एफआईआर

बरेली देश भर में पाकिस्तानी लोगों को उनके देश भेजा जा रहा है पाकिस्तान से भारत आए लोगों के वीजा की डेडलाइन रविवार को खत्म हो गई है. इसी बीच बरेली की एक पाकिस्तानी महिला फरार है उसके खिलाफ 3 महीने पहले मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस 3 महीने से उसकी तलाश कर रही है लेकिन उसे महिला का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका.

Advertisement

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दर्ज कराई गई थी एफआईआर

3 महीने पहले फतेहगंज पश्चिमी थाने में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पाकिस्तान महिला शुमायला खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए बरेली से लेकर रामपुर तक दबिश दे रही हैं लेकिन शुमायला खान पुलिस की हत्थे आज तक नहीं लग सकती है फर्जी दस्तावेज के जरिए टीचर बनी शुमायला खान 3 महीने से फरार है.

कौन है पाकिस्तानी महिला शुमायला खान जानें पूरा मामला

बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में शुमायला खान टीचर थी जब उनके दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला वह पाकिस्तानी है उन्होंने तथ्यों को छुपाते हुए कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की है ।शुमायला खान ने नियुक्ति के दौरान एसडीएम सदर रामपुर के कार्यालय में जारी निवास प्रमाण पत्र दिया था जांच के बाद पाया गया कि, प्रमाण पत्र सही जानकारी छुपा कर बनाया गया था जबकि शुमायला वास्तविक पाकिस्तानी नागरिक हैं.

2015 में लगी थी नौकरी

2015 में प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में सहायक अध्यापक के पद पर शुमायला खान की नियुक्ति हुई थी इस नियुक्ति के लिए उन्होंने जो दस्तावेज जमा किए थे जांच के दौरान यह पाया गया कि निवास प्रमाण पत्र तथ्यों को छुपा कर बनाया गया था. जांच के दौरान तहसीलदार सदर रामपुर की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि शुमायला खान ने गलत जानकारी देकर निवास प्रमाण पत्र बनवाया इस आधार पर उनका प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया इसके अलावा शिक्षा विभाग ने कई बार शुमायला से स्पष्टीकरण मांगा और हर बार पुष्टि हुई कि प्रमाण पत्र कूटरचित है.

शुमायला खान पर यह भी आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर सहायक पद अध्यापक पत्र नौकरी प्राप्त की जिला बीएसए ने 3 अक्टूबर 2024 को शुमायला खान को सस्पेंड कर दिया था इसके बाद उन्हें नियुक्ति तिथि से पद से हटा दिया गया.

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, एक टीम रामपुर भी गई हुई है जल्दी ही उसे गि रफ्तार किया जाएगा.

Advertisements